शाहजहाँपुर - शिवलिंग की परिक्रमा कर बंदर ने प्राण त्यागे
शाहजहाँपुर 20 दिसम्बर 2015 (अमित बाजपेयी).
लालता देवी मंदिर में शिवलिंग की परिक्रमा करके बंदर ने प्राण त्याग दिये। शहर की सुभाषनगर काॅलोनी के एक मंदिर में शुक्रवार को दोपहर के बाद कहीं से आया एक बंदर ने मंदिर में स्थापित शिवलिंग की परिक्रमा करने के बाद वहीं पर लेट गया पास पडोसी ने उसे हटाने की काफ़ी कोशिश की लेकिन उसने देर रात तक शिवलिंग पर सिर रख कर प्राण त्याग दिये।
घटना की जानकारी धीरे-धीरे पूरे शहर में फैल गयी और वह भीड़ लगनी शुरु हो गयी क्षेत्र के लोगो ने बंदर को बालाजी का प्रतिरुप मानते हुऐ शनिवार को उसका पूरे विधि विधान से गर्रा नदी के किनारे बालाजी धाम परिसर में अंतिम संस्कार कर दिया । शनिवार सुबह तमाम लोगों ने चंदा करके ढोल नगाड़े के साथ धूमधाम से उसकी शव यात्रा निकाली गयी।