शाहजहांपुर - प्री एक्टीवेटेड सिम कार्ड का थोक बाजार बना हुआ है अल्हागंज
जलालाबाद 29 दिसम्बर 2015 (विजय राघव).
अल्हागंज क्षेत्र में इन दिनों प्री एक्टीवेटेड सिमों की रिकार्ड तोड़ बिक्री हो रही है। दुकानदार और कम्पनियों के डिस्ट्रीब्यूटर ही फर्जी आईडी पर सिम दे रहे हैं ।
मात्र 20 रूपये में ही ये लोग देश की सुरक्षा खतरे में डाल रहे हैं। स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी होने के बाद भी इन दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है।
आपको बता दें कि फर्जी आईडी की सिम लेना ग्राहक के साथ साथ उस आई डी वाले के लिए भी घातक है।
क्योंकि अगर आप अपनी आई डी देकर भी सिम खरीद रहे हैं और दुकानदार आपको चालू हालत में सिम दे रहा है तो वो आपके साथ साथ उस व्यक्ति के साथ भी धोखा है जिससे उसने पहले आई डी ली होगी।
फर्जी आईडी की कीमत मात्र 20 रू ही है दुकानदार सिर्फ 10 रू प्रति के हिसाब से फर्जी आईडी बनाते हैं और 20 रू का लाभ लेकर ग्राहकों को फर्जी आईडी की सिम दे देते हैं और अगर ग्राहक अपनी आईडी देता है तो उसकी आईडी किसी और सिम में लगाकर कहीं और ग्राहक से वो लाभ कमा लिया जाता है। सिमों के इस फर्जीवाडे से काफी संख्या में कई वारदातों को भी अंजाम दिया जाता आ रहा है।
सूत्रों की माने तो प्रतिमाह करीब 5000 से भी ज्यादा फर्जी आईडी पर सिमों को एक्टिवेट किया जाता है और प्रत्येक सिम पर 20 रू या 30 रू का लाभ लेकर ग्राहकों को सिम दे दी जाती हैं कुछ ग्राहकों को तो पता ही नही चलता कि वो जो सिम चला रहे हैं वो उनकी आईडी पर नहीं है बल्कि किसी और आईडी पर चल रहा है। स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी होने के बाद भी इन दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है।