कानपुर - एक ही नंबर की कई गाडियों को चलवा रहे शातिर टप्पेबाज दबोचे गए
कानपुर 4 दिसम्बर 2015 (महेश प्रताप सिंह). हरबंश मोहाल थाना
क्षेत्र में तीन शातिर टप्पेबाजों को पुलिस ने धर दबोचा। वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक शलभ माथुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक पूर्वी देव रंजन
वर्मा व सीओ ममता कुरील ने थानाध्यक्ष घनश्याम यादव के साथ
मिलकर ऐसे तीन टप्पेबाजों को धर दबोचा है जो शहर में एक ही
नंबर की कई कई गाडियों को चलवा रहे थे।
शातिर अपराधियों के
खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मछरिया निवासी मो युनुस,
अनवर गंज निवासी विक्की जायसवाल व देव नगर निवासी आशुतोष
को एक ही नंबर की दो टेम्पो न यूपी 78 बीएन 9382 सहित गिरफ्तार
किया गया। बताया गया कि इनका सरगना रायपुरवा निवासी मुन्ना
उर्फ़ मो. अकील है। जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ़्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक अजय पाल, उप निरीक्षक
अनिल कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।