कानपुर - कल्याणपुर पुलिस ने पकड़ा एक और बाइक चोर
कानपुर 26 जनवरी 2016 (महेश प्रताप सिंह). कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास 3 इलाके में बीती रात स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से तत्परता दिखाते हुये एक वाहन चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की। चाेर को रंगे हाथों मोटर साइकिल चुराते हुये पकड़ा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयसिंह पाल पुत्र रामजीवन पाल अपने निर्माणाधीन मकान 12/40 केशवपुरम कल्याणपुर को देखने गये थे। अपनी मोटरसाइकिल को बाहर खड़ा करके अन्दर गये ही थे कि थोड़ी देर बाद आहट सुनकर बाहर आये तो उन्होंने देखा कि चोर उनकी मोटरसाइकिल का ताला तोड़ कर भाग रहा था। लोगों ने दौड़ाकर चोर को रंगे हाथ पकड़कर कल्याणपुर पुलिस के हवाले कर दिया। चौकी इन्चार्ज एस.आई पुष्प राज सिंह ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त सबरजीत उर्फ टि्कंल इन्द्रानगर कल्याणपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ मुकदमा लिखकर यथाशीघ्र उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा।