शहीद गुरसेवक को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई, अंतिम दर्शन के लिये उमड़े लोग
अंबाला 4 जनवरी 2016 (महेश प्रताप सिंह). शहीद गुरसेवक सिंह को पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अंतिम संस्कार के समय मौजूद हजारों लोगों ने अश्रु पूर्ण नेत्रों के साथ 'शहीद गुरसेवक अमर रहे' के घोष के साथ हमेशा के लिए विदाई दी। वतन पर जान न्यौवर करने वाले सपूत का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो लोगों के सब्र का बांध टूट गया।
मां जब अपने लाडले की देह से लिपट का बिलख पड़ी तो वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें भर आईं। लोग वीर गुरसेवक अमर रहे के घोष कर रहे थे। इनमें उसकी पार्थिव देह लाने वाले सैनिक भी थे और गांव के युवा भी। पिता व अन्य परिजन दर्द भरी आंखों से अपने लाल को निहार रहे थे, लेकिन उनका सिर गर्व से ऊंचा भी था। गुरसेवक पठानकोट में एयरफाेर्स स्टेशन पर हमले के दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। शहीद को अंतिम विदाई देने हरियाणा के कैबिनेट वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और राज्य मंत्री नायब सैनी पहुंचे। अंतिक संस्कार पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया। सैनिकाें की टुकड़ी ने उन्हे अंतिम सलामी दी।