कानपुर - रिपोर्ट में बर्रा पुलिस ने किया खेल, आई को ज्ञापन देकर लगाई गुहार
कानपुर 8 जनवरी 2016 (हरिओम गुप्ता). भारतीय मानव कल्याण समाज सेवी संस्थान द्वारा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में आईजी को ज्ञापन देकर कहा गया कि रीतेश कुमार शर्मा पुत्र महेश चन्द्र निवासी 255 विश्वबैंक बर्रा की बहन लक्ष्मी का विवाह ह्रदेश शर्मा के साथ 18 फरवरी 2011 को हुआ तथा ससुराल वालों द्वारा प्रताडना दिए जाने के बाद दहेज उत्पीडन, घरेलू हिंसा, व भरण पोषण आदि के मुकदमे विचाराधीन हैं तो वहीं प्रार्थी रीतेश को धमकियां देता है ताकि मुकदमा वापस लिया जाये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हद्रेश उसके साथियों व बहनोई देवेश शर्मा द्वारा गंभीर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी गयी थी। बीते दिनों रीतेश को बुरी तरह मारा गया था। जब स्थानीय लोग आ गये तो आरोपी भाग निकले लेकिन रीतेश का बैग छीन ले गये जिसमें 19220 रू0 व कुछ जरूरी कागजात थे। घटना की जानकारी सौ नम्बर पर दी गयी तथा बर्रा थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र भी दिया गया, लेकिन एफआईआर नहीं लिखी गयी। जिलाधिकारी को तहसील दिवस में पुलिस ने भेजी रिपोर्ट में दर्शाया है कि विवाद के सम्बन्ध में दोनों पक्षों को बुलाकर सामझौता हुआ लेकिन विपक्षी ने समझौते के अनुसार जो पैसा देना था वह नहीं दिया। वहीं विपक्षी को कई बार बुलाया गया लेकिन वह नहीं आया। अब पुलिस ने आवेदक पर ही दबाव बनाने के लिए बार बार प्रार्थना पत्र देना दर्शा दिया। रीतेश के अनुसार विपक्षी से समझौता पुलिस के समक्ष करवाया गया था इसके यह प्रतीत होता है कि यह समझौता महज षडयंत्र के तहत कराया गया। संस्था के सदस्यों द्वारा कार्यवाही की मांग की गयी। इस अवसर पर रमेश चन्द्र शर्मा, इस्लाम अनसारी, वंदना शर्मा, सुभाष चन्द्र, निर्मल शर्मा, पवन रस्तोगी, पुष्प कमल सिंह, जितेन्द्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।