शाहजहाँपुर - धडल्ले से चल रही हैं कच्ची शराब की भट्टियाँ
अल्हागंज 1 जनवरी 2016 (खुलासा ब्यूरो). जलालाबाद तहसील क्षेत्र के गांव में खुलेआम कच्ची शराब की भट्टियाँ चल रही है, 50 से 60 रुपये में ये लोग बोतलें भर देते हैं। जिसके चलते इनके यहां ग्राहकों का मेला लगा रहता है। आये दिन इलाके में कहीं न कहीं शराब पीने से मौतें होती रहती है,पर स्थानीय प्रशासन कान में तेल डाले बैठा है।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार नगर में लगी मिठाईयों की दुकानों पर नशीला पाउडर बिकता है जो शराब बनाने के काम आता है। शाम होते ही गावों में शराबियों की भीड़ भट्टीयों पर लगना शुरु हो जाती है। शराबी शराब पीने के बाद गावों वालों को परेशान करते हैं व हंगामा करके रात में सोना हराम कर देते हैं। अल्हागंज से लगे गावों में ज्यादातर ये अवैध शराब बनाने का काम होता है। ज्यादातर बिक्री कर्ता झोले में शराब का पैकट डाल कर नगर में ग्राहकों को दे जाते हैं। आये दिन कहीं न कहीं शराब पीने से मौतें होती रहती है,पर स्थानीय प्रशासन कान में तेल डाले बैठा है। एैसा नहीं है कि अधिकारियों को इस मामले की जानकारी नहीं है पर दुखद बात ये है कि इसके बावजूद कोई अधिकारी कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठाता है।