शाहजहांपुर - ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन ने ज्ञापन दे कर मांगी पत्रकारों की सुरक्षा
शाहजहांपुर 20 जनवरी 2016 (अमित बाजपेई). ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन वर्ष 1986 से ग्रामीण अंचल के पत्रकारों का
प्रतिनिधित्व करता आ रहा है तथा लगातार उनकी समस्याओं के लिये प्रदेश सरकार का
ध्यान आकृष्ट करता रहा है। इसी कड़ी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा व महामंत्री अभिनव मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकारों ने आज अपर जिला अधिकारी पी.के श्रीवास्तव को मुख्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि 29 मई 1993 को प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल के आदेश पर ग्रामीण पत्रकार एसोसियसन की समस्याओं पर विचार करने के लिये चार सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया था। समिति ने अपनी रिपोर्ट उसी वर्ष शासन को सौंप दी थी। अभी तक उनमें से केवल एक मांग की जिले में गठित होने वाली स्थायी समितियों में एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व देने के अलावा अन्य किसी बिन्दु पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन करने, जिले के और तहसील के पत्रकारों को मान्यता की सुविधा दिये जाने, एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को प्रेस मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति सहित पत्रकारों की अन्य गठित होने वाली समितियों में प्रतिनिधित्व दिये जाने तथा पत्रकारों की सुरक्षा हेतु समुचित प्रभावी निर्देश दिये जाने की मांग की गयी। ज्ञापन देने वालों में महेश गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता, रूखसार, राशिद इदरीशी, पवन गुप्ता, अजीम, हामिद फरीदी, मुफीद, मुकर्रम, गायत्री प्रकाश अवस्थी, रमेश शंकर पाण्डेय, संजीव पाण्डेय, उदित शर्मा ,मुनीश आर्या, एलके मिश्रा, राजीव सिंह व राजेश शर्मा आदि शामिल रहे।