शाहजहांपुर - निगोही थाना क्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री
शाहजहांपुर 17 जनवरी 2016 (अमित बाजपेई). निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम सहतेपुर में गन्ने के खेत में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने आज पर्दाफाश किया। निगोही के ग्राम सहतेपुर में गन्ने के खेत में अवैध शस्त्र बनाये जाने की सूचना पुलिस को मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी जिस पर कार्यवाही करते हुये पुलिस ने अपराधियों को पकडने में सफलता हासिल की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसओ निगोही रजी अहमद ने तत्परता दिखाते हुये पुलिस टीम लगाकर खेत में दबिश दी तो खेत में रामकुमार पुत्र मोहन लाल अपने गन्ने के खेत में अवैध शस्त्र बनाते पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से 3 तमंचे बने हुए व 1 आधा बना हुआ, 4 तमंचों की बॉडी के साथ शस्त्र बनाने के तमाम उपकरण बरामद किये गये हैं।पुलिस ने शस्त्रों को सील कर दिया व मुलजिम रामकुमार को जेल भेज दिया है।पुलिस टीम में एसओ रजी अहमद,ए सआई शिशुपाल सिंह, अमरेश चन्द्र, सोहरन व सिपाही नरेंद्र आदि लोग शामिल रहे।