शाहजहाँपुर - ग्राम रतूली में ग्रामीणों ने किया पोलियो दवाई का बहिष्कार
शाहजहाँपुर 22 जनवरी 2016 (मदन लाल वर्मा). निगोही ब्लॉक के ग्राम रतूली के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को ले कर पोलियो की दवाई का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि पाँच साल से गाँव में बिजली के खम्भे व तार लग गए और 90 कनेक्शन भी हुए, जिसमें 25-25 हजार रुपये का बिल भी आ गया लेकिन बिजली के दर्शन अभी तक नहीं हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त समस्याओं के अतिरिक्त गाँव के किसानों को सूखा राहत के चैक भी नहीं दिए गए है। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने अपने बच्चों को पोलियो की दवाई नहीं पिलवाई।पोलियो दवाई के विरोध की खबर पाकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ग्रामीणों को मनाने पहुँचे और ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि उनका बिजली का बिल माफ कर दिया जायेगा व बिजली भी जल्द से जल्द पहुँच जायेगी एवं उन्होंने सूखा राहत के चेक भी किसानों को दिलवाने का वादा किया। ग्राम प्रधान गंगा सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ नायब तहसीलदार, कानूनगो व हल्का लेखपाल आदि लोगों के साथ मिलकर ग्रामीणों को मनाया व पोलियो की दवाई पिलवाई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त समस्याओं के अतिरिक्त गाँव के किसानों को सूखा राहत के चैक भी नहीं दिए गए है। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने अपने बच्चों को पोलियो की दवाई नहीं पिलवाई।पोलियो दवाई के विरोध की खबर पाकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ग्रामीणों को मनाने पहुँचे और ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि उनका बिजली का बिल माफ कर दिया जायेगा व बिजली भी जल्द से जल्द पहुँच जायेगी एवं उन्होंने सूखा राहत के चेक भी किसानों को दिलवाने का वादा किया। ग्राम प्रधान गंगा सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ नायब तहसीलदार, कानूनगो व हल्का लेखपाल आदि लोगों के साथ मिलकर ग्रामीणों को मनाया व पोलियो की दवाई पिलवाई गई।