कानपुर - मुस्लिम धर्म गुरू की राजनैतिक हत्या के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
कानपुर 5 जनवरी 2016 (आशीष त्रिपाठी). सऊदी शासन द्वारा मुस्लिम धर्म गुरू शेख बाकर अल निम्र की राजनैतिक हत्या के विरोध में आतंकवाद विरोधी मोर्चा के बैनर तले आज फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर हजारों की संख्या में सभी समुदायों के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर सऊदी शासन पर आर्थिक प्रतिबन्ध लगाने की मांग की।
धरने में शहर के शिया व़ा सुन्नी उलेमा ने शिरक़त की। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे शिया चांद कमेटी के चेयरमैन मौलाना हामिद हुसैन जैदी, मौलाना अजहर अब्बास, मौलाना नईम अब्बास, मौलाना फिरोज, मौलाना जीशान, डॉ. मजहर अब्बास नकवी, हाजी मोहम्मद सलीस, डॉ हिना नकवी ने इस अवसर पर कहा कि सऊदी शासन पूरे विश्व में आतंकवाद का अड्डा चला रहा है और इस पर अंकुश लगाने के लिये संयुक्त्ा राष्ट्र संघ को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिये। वक्ताओं ने लोगों से यह भी अपील की वे मानवाधिकारी संगठनों व सऊदी दूतावास को ईमेल, वाट्सएप, फैक्स आदि के माध्यम से अपना विरोध प्रर्दशित करें। आतंकवाद विरोधी मोर्चा के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से सचिव, संयुक्त राष्ट्र को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया और आतंकवाद के खिलाफ सबको एकजुट हो कर मुकाबला करने आवाहन किया गया।