मणिपुर, असम समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके, पांच लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल
नई दिल्ली 04 जनवरी 2016 (IMNB). देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में सोमवार को 6.7 तीव्रता का तेज भूकंप आया, जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। भूकंप का केंद्र मणिपुर में था और इससे कई इमारतें ढह गईं तथा लोग दहशत में आ गए।
मणिपुर में सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र तमेंगलोंग जिले में 17 किमी की गहराई पर था।
भूकंप के झटके बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्यों में महसूस किए गए। राष्ट्रीय आपदा मोचन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अनुसार, अब तक इंफाल से पांच लोगों के मारे जाने और 33 के घायल होने की खबर है। कुछ इमारतों, रिहायशी इकाइयों और सरकारी कार्यालयों को भी नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट है। इनमें इंफाल की एक छह मंजिला इमारत भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार, भूकंप जब आया तब लोग सो रहे थे। झटके के कारण दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर निकले। तमेंगलोंग में बाजार परिसर सहित कई इमारतें ध्वस्त हो गईं, कई में दरारें आ गईं। भूकंप के तत्काल बाद राज्य में बिजली ठप्प हो गई। पुलिस ने बताया कि तमेंगलोंग जिले में एक इमारत गिरने से एक लड़की की मौत हो गई जबकि इम्फाल पश्चिम जिले के ताओबंगखोक गांव में एक अन्य व्यक्ति मारा गया। असम के आयुक्त एवं (आपदा प्रबंधन) सचिव प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि भूकंप के कारण गुवाहाटी और असम के अन्य इलाकों मे करीब 20 लोग घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि कम से कम 30 इमारतों में भूकंप के कारण दरार आ गई।