कानपुर - पनकी में दरोगा पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कानपुर 25 फरवरी 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खुदकुशी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पीयूष (18) पनकी थाना के पूर्व इंसपेक्टर मथुरा सिंह का छोटा बेटा था। वह अपने बड़े भाई मनीष कुमार के साथ 570 E ब्लाक में रहता था।
मृतक के बड़े भाई मनीष ने बताया कि मैं दिन में बाहर गया था। शाम को घर आया तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा कि उसका भाई छत के कुंदे से लटका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। तब तक वो मर चुका था। इसकी सूचना माता पिता को दी गई जो कि शादी में बाहर गए थे। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। आत्महत्या का कारण इंटरमीडियट परीक्षा 2016 की परीक्षा देने के तनाव को बताया गया है। परिवार वालों ने बताया कि वह फ्लोरेट्स स्कूल एफ ब्लाक पनकी का छात्र था।