चुनाव समिति की बैठक सम्पन्न, 13 मार्च को होंगे आईरा के चुनाव
कानपुर 18 फरवरी 2016. आल इण्डिया रिर्पोटरर्स एसोसिएशन आईरा के सदस्यों की एक बैठक आज स्वरूप नगर स्थित महाकालेशवर काली मठिया मंदिर परिसर में सम्पन्न हुयी जिसमें आगामी 13 मार्च को होने वाले आईरा कानपुर जिला कार्यसमिति चुनावों के बारे में चर्चा की गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश प्रवक्ता नीरज तिवारी ने कहा कि चुनाव में ऐसा कोई व्यक्ति प्रत्याशी नहीं बनेगा जो किसी दूसरे पत्रकार संगठन में पदाधिकारी है। सदस्यता की आखरी तारीख 5 मार्च और नामांकन की आखरी तारीख 10 मार्च है। सभी पत्रकार बन्धु यथाशीघ्र सदस्यता ग्रहण कर लें। विदित हो कि आईरा की प्राथमिक सदस्यता नि:शुल्क है। आईरा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्द्र अग्निहोत्री ने बताया कि आईरा 22 राज्यों में स्थापित पत्रकारों का सबसे बडा संगठन है और अपने 30 हजार सदस्यों के साथ लोकतन्त्र की रक्षा में निरन्तर प्रत्यनशील है। आईरा पत्रकारों के हित में सदैव तत्पर रहता है और उनके लिये हर स्तर पर संघर्ष करता है। बैठक में प्रमुख रूप से पुनीत निगम, योगेन्द्र अग्निहोत्री, नीरज तिवारी, आलोक कुमार, पं0 नरेन्द्र शास्त्री, अजय श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह, आशीष त्रिपाठी, मोहम्मद नदीम, निजामुद्दीन, नौशाद, पप्पू यादव, मोहित गुप्ता, शिव मंगल, दिग्विजय सिंह, सौरभ गुप्ता, नितेश राठौर, निखिल शुक्ला, देवेश, मो0 मोमिन, सलमान आदि लोग मौजूद थे।