कानपुर - पनकी जीएम ने सफाई अभियान रैली का किया शुभारंभ
कानपुर 26 फरवरी 2016 (महेश प्रताप सिंह). प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रेाजेक्ट स्वच्छ घर हो अपना तथा ग्रीन एवं क्लीन यू पी के तहत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज मुख्य अतिथि पनकी जीएम अनुपम अग्रवाल ने पनकी पावर हाउस मार्केट में प्रातः 11: 30 बजे हरी झंडी दिखाकर सफाई अभियान रैली को रवाना किया।
अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण संस्था की ओर से रैली का नेतृत्व जिला महासचिव डा0सुभाष चन्द्र ने किया। जिला महासचिव ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर के पार्क, चौराहों एवं अन्य वो जगह जो गन्दे रहते हैं उन्हें साफ एवं स्वच्छ बनाये रखने के लिए लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि ये रैली पनकी पावर हाउस से होते हुए आवास विकास, सराय मसवानपुर, रावतपुर गांव, विजय नगर, गुमटी नंबर 5, पी रोड, बजरिया, चुन्नी गंज, बड़ा चौराहा, फूलबाग होते हुए जायेगी और गांधी प्रतिमा स्मारक पर इसका समापन होगा। इसमें जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल कोल, सोनू पाण्डेय, योगेश गुप्ता, संजय भाटिया, विजय सिंह सूर्यवंशी, राजेश अग्निहोत्री, अमित राजपूत, रामचन्द्र वर्मा, गंगा महेश पाण्डेय, पनकी थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा एवं पनकी मार्केट के पदाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।
अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण संस्था की ओर से रैली का नेतृत्व जिला महासचिव डा0सुभाष चन्द्र ने किया। जिला महासचिव ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर के पार्क, चौराहों एवं अन्य वो जगह जो गन्दे रहते हैं उन्हें साफ एवं स्वच्छ बनाये रखने के लिए लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि ये रैली पनकी पावर हाउस से होते हुए आवास विकास, सराय मसवानपुर, रावतपुर गांव, विजय नगर, गुमटी नंबर 5, पी रोड, बजरिया, चुन्नी गंज, बड़ा चौराहा, फूलबाग होते हुए जायेगी और गांधी प्रतिमा स्मारक पर इसका समापन होगा। इसमें जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल कोल, सोनू पाण्डेय, योगेश गुप्ता, संजय भाटिया, विजय सिंह सूर्यवंशी, राजेश अग्निहोत्री, अमित राजपूत, रामचन्द्र वर्मा, गंगा महेश पाण्डेय, पनकी थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा एवं पनकी मार्केट के पदाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।