कानपुर - यातायात पुलिस लाइन में लगा मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प
कानपुर 28 फरवरी 2016 (महेश प्रताप सिंह). ट्रैफिक पुलिस लाइन में आज मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया।इस कैम्प का आयोजन कानपुर एसएसपी शलभ माथुर के निर्देशन में यातायात निरीक्षक दिनेश कुमार
सिंह द्वारा मेहरोत्रा डायग्नोस्टिक कानपुर के डॉ0 रोहित मेहरोत्रा के सहयोग से किया गया।
कैम्प में मेहरोत्रा डायग्नोस्टिक के डॉ. रोहित मेहरोत्रा और डॉ कुमार आशुतोष व उनकी टीम के जगजीत सिंह, मो0 तारिक, आदि ने
पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के नाक कान गले का निःशुल्क चेकअप
किया। इस दौरान TSI धर्मेन्द्र, हरिशंकर सिंह, रूपेश, श्याम सिंह, मनोज
सिंह, कुंदन, वेद मणि, अजीत प्रताप, इंद्रजीत, गिरजा नंदन तिवारी, आदि
मौजूद थे। इस दौरान 856 लोगों का चेक अप किया गया। डॉक्टर रोहित
ने बताया कि शहर की गन्दगी व धूल चौराहे पर ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी
को बहुत नुकसान दे रही। टी.आई. दिनेश कुमार ने कहा पुलिसकर्मी
ड्यूटी के कारण अपना चेकअप नहीं करा पाते, इसलिये इस कैम्प का आयोजन
किया गया था।