कानपुर - पनकी राख बन्धा में फिर लगी आग
कानपुर 11 फरवरी 2016 (महेश प्रताप सिंह). आज दोपहर पनकी राख बन्धा में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग काफी दूर तक फैल गयी। सूचना पर सीआईएसएफ की फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।
इन्सपेक्टर ए.सी मिश्रा और सब इंस्पेक्टर पी.के झा के नेतृत्व में जवानों ने काफी जदोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया गया।