जो बिना गोमांस के नहीं रह सकते, वे हरियाणा न आएं : अनिल विज (मंत्री)
नई दिल्ली 10 फरवरी 2016 (IMNB). हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि जो लोग गोमांस खाए बिना नहीं रह सकते हैं, उन्हें हरियाणा में आने की जरूरत नहीं है। हरियाणा में कड़ा गोसंरक्षण कानून लागू है।
विज ने अंबाला में कहा कि कई देश हैं जहां भारतीय इसलिए नहीं जाते क्योंकि उस देश की खानपान की आदत उन्हें नहीं भाती।
उन्होंने कहा, 'हम कुछ देशों में नहीं जाते क्योंकि वहां के खानपान हमें नहीं भाते। इसी तरह जो लोग बिना गोमांस खाए नहीं रह सकते, उन्हें हरियाणा नहीं आना चाहिए।'
विज से पूछा गया था कि क्या राज्य सरकार ने विदेशियों को राज्य में गोमांस के सेवन के लिए लाइसेंस-विशेष अनुमति जारी करने का विचार किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देते हुए राज्य में गोमांस सेवन के लिए विदेशियों को लाइसेंस या राहत देने की किसी भी योजना से इनकार किया है। पहले खबर आई थी कि खट्टर ने कहा था कि वह राज्य में विदेशियों के लिए गोमांस पर लगी पाबंदी में ढील देने के लिए तैयार हैं। विज ने पिछले साल गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की वकालत की थी और इस मुद्दे पर ऑनलाइन सर्वेक्षण शुरू किया था।