कानपुर - मोटरसाइकिल सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत
कानपुर 15 फरवरी 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के पनकी पड़ाव में एक युवक की एक्सीडेंट में मौत हो गयी । लापरवाही से ट्रक चला रहे चालक ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मारी और फरार हो गया। मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।
मृतक के बड़े भाई मान सिंह ने खुलासा टीवी को बताया कि श्याम सिंह उर्फ अरुण (39) दूधिया का काम करता था। आज सुबह वह अपनी मोटरसाइकिल में दूध का पीपा लादकर पनकी पड़ाव पहुंचा ही था कि पीछे से ट्रक वाले ने जोर से टक्कर मार दी और तेजी से ट्रक भगा कर फरार हो गया। श्याम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।