कानपुर - खुली सिगरेट बिक्री के खिलाफ एसएसपी ने चलाया चेकिंग अभियान
कानपुर 16 फरवरी 2016 (निजामुद्दीन इदरीसी). एसएसपी कानपुर नगर के आदेश पर आज थाना रेलबाजार क्षेत्र में खुली सिगरेट बिक्री के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व उप निरीक्षक अमर सिंह ने किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय और वितरण का विनियमन अधिनियम 2003 की धारा 7(2) के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु एक सचल दस्ता बनाया गया है। इस दस्ते के प्रभारी उप निरीक्षक अमर सिंह ने मय हमराही के आज रेलबाजार थाना क्षेत्र में दर्जनों दुकानों की चेकिंग की और 8 दुकानों का अधिनियम की धारा 20 के तहत चालान कर शमन शुल्क वसूला। श्री अमर सिंह ने बताया कि ये अभियान निरन्तर जारी रहेगा।