बलिया - स्वास्थ सुविधाओं से महरूम है रसड़ा, CHC में नहीं हैं योग्य डाक्टर
बलिया 20 फरवरी 2016 (सुमित कुमार). रसड़ा इलाका इन दिनों स्वास्थ सुविधाओं से महरूम है, यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमडी, एमएस डाक्टर के न होने से क्षेत्रिय मरीजों को इलाज कराने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां इलाज की सुविधायें न होने के कारण इलाके के लोगों को इलाज के लिए सुदूर जनपदों में जाना पड़ता है। यहाँ के हास्पिटल में इमरजेंसी हालत में आने वाले गम्भीर मरीज जिन्हें आक्सीजन की तत्काल जरुरत होती है, आक्सीजन के न होने से दम तोड़ देते हैं जो बहुत ही चिंता का विषय है। क्षेत्र के प्रवीण सिंह , सुमित बाबा, गोपाल जी , विनय जयसवाल, आशुतोष जयसवाल , बच्चा सिंह, ओम प्रकाश, पवन कुमार, गोविन्द गुप्ता आदि लोगों ने खुलासा टीवी को बताया कि उनका इलाका इन दिनों स्वास्थ सुविधाओं से महरूम है और इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से करने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि यदि 1 माह में सुधार नहीं हुआ तो अब इस बारे में सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत की जायेगी।