जलालाबाद - एजेन्सी वाले करते मनमानी, गैस सिलेंडर में निकला पानी
शाहजहांपुर 11 फरवरी 2016 (धीरेन्द्र सिंह). जिला शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद में अंश मार्डन इण्डियन गैस एजेंसी की मनमानी से इन दिनों स्थानीय लोग बेहद त्रस्त हैं। इनके यहां पहले तो सिलेन्डर मिलता नहीं है, मिला तो दाम ज्यादा लिये जाते हैं और उस पर कभी तौल में कम तो कभी गैस की जगह पानी निकलता है।
ताजा मामला मुलचन्द सुपुत्र प्रभु दयाल मो0 आजाद नगर का है। मूलचन्द ने खुलासा टीवी को बताया कि उक्त गैस एजेंसी से उन्होंने 9/2/2016 को सिलेंडर लिया था, जिसे आज सुबह चूल्हे में फिट करके जलाया तो सिलेंडर से गैस के साथ पानी निकलना शुरू हो गया। जब सिलेंडर को खोला तो उसमें पानी भरा हुआ था। इस पर जब उपभोक्ता डीलर के पास गया तो वहां के कर्मचारियों ने सिलेंडर को वापस लेना स्वीकार करना तो दूर उल्टे अभद्रता करते हुये उपभोक्ता को दुकान के बाहर धकेल दिया और धमकी दी कि कि जो करना हो कर लो जाकर दुबारा यहां शिकायत लेकर आये तो टांगें तोड़ देंगे। उपभोक्ता ने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को दी है। प्रार्थी का आरोप है की उसकी शिकायत पर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है, वहीं हमारे संवाददाता ने जब मामले कि जानकारी उप जिलाधिकारी से मांगी तो उन्होंने जानकारी नहीं है कहकर पल्ला झाड़ लिया । विचारणीय है कि अगर इसी तरह जनता का शोषण होता रहा तो जल्द ही ये आक्रोश आंदोलन में बदल जायेगा।