आईरा कानपुर की जिला कार्यसमिति भंग, मार्च में होंगे चुनाव
कानपुर 11 फरवरी 2016 (कानपुर ब्यूरो). पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था आईरा की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने एक बैठक कर आज कानपुर जिला कमेटी को भंग कर दिया।
अाईरा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तारिक आज़मी ने बताया कि संस्था के पंजीकरण के एक वर्ष पूरे होने पर यह निर्णय लिया गया है कि अब से निष्पक्ष और गोपनीय चुनाव द्वारा जिलाध्यक्ष और महामंत्री का चयन किया जायेगा।
आगामी 13 मार्च 2016 को कानपुर में चुनाव कराये जायेंगे। श्री आजमी ने बताया कि नामांकन की अन्तिम तारीख 29 फ़रवरी है। जिसको भी चुनाव में खड़ा होना हो वो गीतानगर ऑफिस से नामांकन फॉर्म ले ले। चुनाव लड़ने हेतु न्यूनतम एक वर्ष का पत्रकारिता अनुभव अनिवार्य है। उम्मीदवार के खिलाफ कोई मुकदमा/एफआईआर विचाराधीन नहीं होनी चाहिये। नयी सदस्यता हेतु फॉर्म भी उपलब्ध हैं, नयी सदस्यता 10 मार्च 2016 के बाद बन्द हो जायेगी। विदित हो कि आईरा की प्राथमिक सदस्यता नि:शुल्क है।