कानपुर - पनकी में पकड़ा गया शातिर चोर
कानपुर 29 फरवरी 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के
अशोक कुमार शुक्ला के मकान नंबर 297 सी ब्लाक में बीती रात
लगभग 9 बजे दो चोर कमरे का ताला तोड़कर घुस गए। मकान
मालिक ने बताया कि वह अपने कमरे में लेटा था। बगल वाले कमरे
में ताला बन्द था। ताला तोड़कर चोर अन्दर कमरे में रखी सरिया को
उठा रहा था जिसकी आहट सुनकर उसने आसपास के लोगों को
आवाज दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवाज सुनकर चोर अन्दर से सरिया लेकर भागने लगा। इसी बीच मोहल्ले के लोगों ने दौड़कर एक चोर को पकड़ लिया पर दूसरा मौका पाकर भाग गया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम मनोज पुत्र हरि निवासी 13/25 पनकी पावर हाउस बताया है। उसके पास से चुराई गई करीब तीस किलो सरिया बरामद हुई है। 100 नंबर पर दी सूचना पर पहुंची पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले आई। पनकी एसओ आशीष मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया युवक शातिर चोर है। दी गई तहरीर के आधार पर धारा 457, 380 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवाज सुनकर चोर अन्दर से सरिया लेकर भागने लगा। इसी बीच मोहल्ले के लोगों ने दौड़कर एक चोर को पकड़ लिया पर दूसरा मौका पाकर भाग गया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम मनोज पुत्र हरि निवासी 13/25 पनकी पावर हाउस बताया है। उसके पास से चुराई गई करीब तीस किलो सरिया बरामद हुई है। 100 नंबर पर दी सूचना पर पहुंची पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले आई। पनकी एसओ आशीष मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया युवक शातिर चोर है। दी गई तहरीर के आधार पर धारा 457, 380 के तहत कार्यवाही की जा रही है।