कन्हैया को हाई कोर्ट से नहीं मिली जमानत, अब 29 फरवरी को होगी सुनवाई
नई दिल्ली 24 फरवरी 2016 (IMNB). दिल्ली पुलिस ने उच्च न्यायालय को सूचित किया कि वह जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार को फिर से रिमांड पर लेने की मांग करेगी। क्योंकि दो और छात्रों को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके पश्चात उच्च न्यायालय ने कन्हैया की जमानत याचिका पर सुनवाई 29 फरवरी तक स्थगित कर दी।
उच्च न्यायालय ने पुलिस से रिमांड की कार्रवाई गोपनीय तरीके से करने को कहा ताकि गिरफ्तार छात्रों उमर खालिद और अनिर्बन भटटाचार्य को कोई नुकसान न हो। पुलिस अधिकारियों ने उच्च न्यायालय को बताया कि कन्हैया को दो अन्य आरोपियों से सामना कराते हुए पूछताछ करने के लिए आगे पुलिस रिमांड पर लेना जरूरी है। उच्च न्यायालय संबद्ध प्राधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद उस जगह के बारे में आदेश देगा जहां खालिद और भटटाचार्य को पेश किया जाएगा।