संसद की कैंटीन में सब्सिडी ख़त्म, पहले से करीब तीन गुना महंगा हुआ खाना
नई दिल्ली 24 फरवरी 2016 (IMNB). संसद की कैंटीन में खानपान पर सब्सिडी खत्म हो गई है जिसके बाद यहां खाना पहले से करीब दो-तीन गुना महंगा हो गया है। संसद के रिसेप्शन बिल्डिंग की कैंटीन में खाने वालों की हर दिन भीड़ होती है। लेकिन अब यहां खाने के लिए लोगों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जो चाय पहले यहां 2 रुपये की मिलती थी वो अब करीब 6 रुपये की हो गई है। इसी तरह चावल 4 रुपये प्लेट की जगह 12 रुपये प्लेट, कढ़ी पकौड़ा 6 रुपये की जगह 12 रुपये की।इसी क्रम में शाकाहारी थाली जो 18 रुपये की थी वो 34 की हो गई है। चिकन और मटन करी 20 रुपये से 40 की हो गई है। रोटी 1 रुपये की जगह 3 रुपये की, चिकन बिरयानी 55 रुपये की जगह 104 रुपये की हो गई है।
संसद में एक कैंटीन मीडिया के लिए तो एक सिर्फ सांसदों के लिए आरक्षित है। एक आंकड़े के मुताबिक जब संसद चल रही होती है तो यहां खाने वालों में 9 फीसदी तादाद सांसदों की होती है और तीन फीसदी पत्रकारों की। संसद के भीतर कैटरिंग का ज़िम्मा रेलवे संभालती है। बीते साल सोशल मीडिया पर यहां खाने पर दी जाने वाली सब्सिडी को लेकर बहुत सवाल उठे। नतीजतन इस साल की शुरुआत में ही इसे खत्म करने का फ़ैसला किया गया।