बलिया - मैजिक की टक्कर से हुई वृद्धा की मौत
बलिया 29 फरवरी 2016 (सुमित कुमार). रसड़ा से बलिया मार्ग पर रेखया गाँव के पास रिश्तेदारी में बहन से मिलने आई ऊष्मा देवी (60) पत्नी चन्द्रिका निवासी मंदा सुबह ४ बजे अपनी बहन के साथ शौच के लिए जा रही थी तभी मवेशियों से लदी तेज रफ्फ्तार मैजिक ने उन्हें टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टक्कर लगने से ऊष्मा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी और टक्कर मार कर भाग रहा मैजिक चालक भी गाडी सम्भाल नहीं पाया और कुछ दूर जाकर पलट गया। जिस पर चालक गाड़ी छोड कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मवेशियों को वहीं पर छोड दिया और मैजिक जिसका नंबर UP54 T1928 है उसे रसड़ा थाने में लाया गया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।