अल्हागंज - नगर की बिजली ठप्प होने से लोगों में रोष व्याप्त
शाहजहाँपुर 26 मार्च 2016 (विजय राघव /ब्यूरो कार्यालय). जहाँ एक तरफ सरकार विद्युत विभाग को मजबूती प्रदान करने और सुचारू रूप से चलाने के लिए सुविधाएं मुहैया करा रही है वहीं नगर की बिजली व्यवस्था आज भी पुराने ढर्रे पर ही चल रही है इसको देखते हुए अब सरकार पर सवाल भी उठने लगे हैं।
बताते चलें कि नगर में पिछले 24 घण्टों से भी ज्यादा समय से लाइट ठप्प पड़ी हुई है, त्यौहार के ऐसे मौके पर लाइट व्यवस्था का ठप्प हो जाना स्थानीय निवासियों के लिये बडी परेशानी का कारण है।
लोगों का कहना है कि अल्हागंज स्थित पावर हाउस का सरकारी फोन नम्बर रात से बन्द जा रहा है और आज सुबह कॉल करने पर उसे कर्मचारियों द्वारा लगातार काट दिया जा रहा है।
मीडिया के लोगों ने भी अपर अभियन्ता से बात करने के लिए फोन किया तो उनका फोन भी नहीं उठाया गया ऐसे में लोगों का गुस्सा होना जायज है।
विद्युत व्यवस्था में लापरवाही को देखते हुए लोगों में गुस्सा बढ रहा है जिसका परिणाम कुछ भी हो सकता है.