Breaking News

बलिया - काले कानून के विरोध में अरुण जेटली का पुतला फूंका


बलिया 7 मार्च 2016 (सुमित कुमार). लखनऊ मार्ग के रसडा कोतवाली क्षेत्र के प्यारे लाल चौराहा पर मान सिह सेंगर ने सपा कार्यकताओं के साथ व्यापारियों के समर्थन में केन्‍द्रीय काला कानून के विरोध में अरुण जेटली के पुतले को  भयंकर गर्मी में आग के हवाले  किया ।
पुतला दहन करने में सपा कार्यकर्ता सन्तोष पाण्डेय, रविन्द्र चौधरी, पारस यादव व दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।