शाहजहाँपुर - जंगली सुअरों ने किया कास्तकारों का हाल बेहाल
तिलहर 29 मार्च 2016 (सिमर जीत सिंह). एक तरफ जहाँ प्राक्रतिक आपदाओं ने फसलों का काफी नुकसान कर रखा है वहीं दूसरी तरफ तहसील तिलहर के कुछ गाँव जैसे गुलचम्पा, हाजीपुर, मलूकापुर, बरखेड़ा आदि में जंगली सुअरों ने किसानों का जीना बेहाल किया हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सुअर बहुत ही खतरनाक हो चुके हैं और अब ये लोगों पर हमला भी करने लगे हैं पिछले 1 साल से अब तक इन इलाको में 2 से 3 लोग इनके हमले में जान से हाथ धो बेठे हैं और 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। समस्या ये भी है कि अगर ये किसी को मार दे तो वन विभाग वाले देखने भी नहीं आते और अगर इन आदमखोर जानवरों को कोई मार दे तो पुलिस और वन विभाग की टीम दोनों पहुँच कर कडी कार्यवाई करती है। इनके कहर से इलाके में इतनी दहशत फैल गयी है की अब लोग अपने ही खेत देखने नहीं जाते।
आज सुबह ही जगजीत सिंह निवासी ग्राम गुलचम्पा अपने खेत देखने गया तो इन जंगली जानवरों ने उस पर हमला कर दिया पर जगजीत वहां से भाग निकला। बाद में जब खेत में जाकर देखा गया तो पता चला कि इन जानवरों ने गेंहू की फसल को जड़ से उखाड़ उखाड़ दिया था।