वान्टेड समाचार ने किया AIRA के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान
कानपुर 17 मार्च 2016.
ऑल इण्डिया रिपोर्टस एसोसिएशन (आईरा) कानपुर जिले के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आज दोपहर वान्टेड अखबार के कार्यालय मालवीय विहार में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आईरा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत निगम, राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्द्र अग्निहोत्री, प्रदेश प्रवक्ता नीरज तिवारी एवं मण्डल संरक्षक अभिषेक त्रिपाठी आदि आईरा पदाधिकारी मौजूद रहे ।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता नीरज तिवारी ने कहा कि कानपुर के पत्रकार सकारात्मक पत्रकारिता करते हैं और इसी बात ने जिले में संगठन की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। मण्डल संरक्षक अभिषेक त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकारिता ने कानपुर के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है ।
इस अवसर पर आईरा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत निगम ने कहा कि पत्रकारों में एकता और उनके सम्मान के लिए हम सभी का एकजुट होना बेहद जरुरी है। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ इसलिए कहा गया है कि क्योंकि मीडिया शेष तीनों स्तम्भों पर निगरानी रखता है एंव उनकी कमियों की ओर ध्यान आकर्षित करता है । कार्यक्रम का संचालन अभिषेक त्रिपाठी ने किया ।
इनका हुआ सम्मान-
आशीष त्रिपाठी(जिला अध्यक्ष), मो.नदीम(जिला महामंत्री), सौरभ गुप्ता(व.जि.उपाध्यक्ष), निजामुद्दीन(जि.उपाध्यक्ष), दिग्विजय सिंह(व.संयुक्त मंत्री), प्रभात तिवारी(संयुक्त मंत्री), प्रदीप तिवारी(कोषाध्यक्ष), पप्पू यादव, आनंद बाबा, नितेश राठौर, मो.शरीफ (कार्यकारिणी सदस्य)।
इनका हुआ विशेष सम्मान-
उमेश दिवेदी (संयोजक- अनुशासन समिति), अभिषेक त्रिपाठी(मंडल संरक्षक), शीलू शुक्ला(मंडल उपाध्यक्ष), धीरेंद्र गुप्ता(रनर प्रत्याशी अध्यक्ष), दीपक शर्मा(रनर प्रत्याशी महामंत्री), मुकेश अरोड़ा(रनर प्रत्याशी कोषाध्यक्ष), मोहित गुप्ता(रनर प्रत्याशी संयुक्त मंत्री), पवन गौड़ एवं अजय श्रीवास्तव (मंडल अध्यक्ष) का विशेष सम्मान किया गया।
वान्टेड अखबार के केन्द्रीय कार्यालय मालवीय विहार में आयोजित इस सम्मान समारोह में बडी संख्या में पत्रकार मौजूद थे। प्रमुख रूप से पुनीत निगम, योगेन्द्र अग्निहोत्री, नीरज तिवारी, अभिषेक त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, उमेश शर्मा, उमेश दिवेदी, शीलू शुक्ला, निखिल शुक्ला, आशीष त्रिपाठी, मो.नदीम, सौरभ गुप्ता, निजामुद्दीन, दिग्विजय सिंह, प्रभात तिवारी, प्रदीप श्रीवास्तव, पप्पू यादव, आनंद बाबा, नितेश राठौर, मो.शरीफ, मोहित गुप्ता, धीरेंद्र गुप्ता, मुकेश अरोड़ा, दीपक शर्मा, रोहित कुमार, लक्ष्मी यादव, मनोज(काका), राजा, विजय कुशवाहा, के.के.श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।