Breaking News

केक काट कर कानपुर टीम ने मनाया AIRA का स्‍थापना दिवस

कानपुर 5 March 2016. आल इण्डिया रिर्पोटर्स एसोसिएशन (आईरा) का स्‍थापना दिवस आज कानपुर में धूम धाम से मनाया गया। कानपुर आईरा के सदस्‍यों ने केक काट कर कानपुर कार्यालय में आईरा का पहला जन्‍म दिन मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष पुनीत निगम द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

कार्यक्रम में बोलते हुये राष्‍ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्‍द्र अग्निहोत्री, प्रदेश प्रवक्‍ता नीरज तिवारी और मण्‍डल संरक्षक अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में आये दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, लोकतंत्र का चौथा स्‍तम्‍भ आज खतरे में है और इसका एकमात्र हल पत्रकार एकता है। अब समय आ गया है कि हम सभी पत्रकार आपसी भेदभाव भूल कर एक हो जायें। आईरा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष फरीद कादरी और चेयरमैन तारिक जकी ने फोन पर दिये अपने बधाई संदेश में कहा कि आईरा का गठन ही हर स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं को समग्र रूप से सुलझाने के लिए हुआ है। एकजुटता के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए मण्‍डल वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष शीलू शुक्‍ला ने अंत में सभी सदस्य पत्रकार भाइयों को धन्यवाद दिया। 

बैठक में प्रमुख रूप से अभिषेक त्रिपाठी, पुनीत निगम, नीरज तिवारी, योगेन्द्र अग्निहोत्री, उमेश शर्मा, श्रवण कुमार गुप्ता, शीलू शुक्ला, महेश प्रताप सिंह, उबैदुर रईमान खान, सुरेश कुमार, सुधीर कुमार, मो. शाहिद, संतोष गुप्ता, प्रदीप शर्मा, दिग्विजय सिंह, संदीप कुमार, मो0 नदीम, मो0 मोमिन, अशोक श्रीवास्तव, अमित कुमार पाल, अंकित गुप्ता, सौरभ गुप्ता, शशांक पाठक, आरिफ, पप्पू यादव, मोहित गुप्ता, नरेंद्र शास्त्री, अनिल कुमार गौतम, आनंद गौतम (बाबा), पवन श्रीवास्तव, निखिल शुकला, रत्नेश गुप्ता, मो0 उबैद, हितेश तिवारी, देवेश सैनी, नीरज लोहिया, मुकेश अरोडा, पप्‍पू यादव, आशीष त्रिपाठी, दिग्‍विजय सिंह, उमेश दिवेदी, संजय सिंह, नरेंद्र कुमार, प्रशांत दीक्षित, पंकज द्विवेदी, अजय श्रीवास्तव, अशोक शुक्ला, पवन गौड़, निजामुद्दीन, योगेश गौतम, सौरभ कुमार आदि सदस्‍य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।