AIRA चुनाव 2016 के लिये नामांकन प्रकिया पूर्ण, 13 को पडेंगे वोट
कानपुर 10 मार्च 2016 (सूरज वर्मा). All India Reporter’s Association (AIRA) जिला कार्यसमिति चुनाव के लिए नामांकन के आखरी दिन आज 11 पदों के लिये डेढ दर्जन से ज्यादा प्रत्याशियों ने ताल ठोक कर नामांकन कराया। बर्रा बाईपास और बादशाहीनाका से प्रत्याशियों ने जुलूस निकाले जो किदवई नगर, साकेत नगर, मार्बल मार्केट, टाटमिल, परेड, घण्टाघर, माल रोड, बडा चौराहा, चुन्नीगंज, स्वरूप नगर होते हुये गीता नगर कार्यालय पर समाप्त हुये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डेढ दर्जन से ज्यादा प्रत्याशियों ने आज अपनी दावेदारी ठोंकी और दिन भर पत्रकारों से वोट माँगते रहे। इसी के साथ आईरा के प्रथम चरण के चुनावों के लिए नामांकन पूरे हुए। नामांकन जुलूस में प्रत्याशी समर्थक ढोल नगाडे के साथ नाचते गाते हुये साथ चले रहे थे और जुलूस में जम कर पटाखे फोडे गये व नारेबाजी भी हुयी। आईरा के चुनाव अधिकारी नीरज तिवारी और योगेन्द्र अग्निहोत्री ने सभी फार्मो को भली भांति जांचने के बाद जमा कराया। अध्यक्ष पद के लिये आज आशीष त्रिपाठी तथा धीरेन्द्र कुमार गुप्ता और महामंत्री पद के लिये मोहम्मद नदीम, श्रवण गुप्ता, निखिल शुक्ला, दीपक शर्मा व अमित बाजपेई पर्चा भरा।
जुलूस में प्रमुख रूप से निखिल शुक्ला, देवेश सिंह, अनिल सिंह, इमरान खान, मो. तारिक, गोपाल गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, तुषार निगम, राजू जयसवाल, मोना गौतम, भानू कुमार, दिग्विजय सिंह, पप्पू यादव, रिंकू पंडित, राजू यादव, शालू अग्निहोत्री, विक्की कश्यप, रीतेश सोनकर, शानू सोनकर, अभिषेक सोनकर, रणधीर सिंह, बबलू कश्यप, अमित अग्रवाल, शीलू शुक्ला, आशीष त्रिपाठी, राहुल रावत, योगेश, आकाश, सोनू दीक्षित, प्रदीप श्रीवास्तव, पवन, डब्बू, नीरज लोहिया, अमित बाजपेई, सोनू दीक्षित, अमित अरोडा, मुकेश, मोहित, पंकज दिवेदी, राम जी, धीरज, सोनू सिंह, मनोज, पिन्टू, सचिन शुक्ला, अनूप तिवारी, पियूष तिवारी, निर्भय रेजा, प्रभात तिवारी, उमेश दिवेदी, अशोक श्रीवास्तव, अजय त्रिपाठी, सुरेश मिश्रा, मुकेश अरोडा, प्रभात तिवारी, सौरभ गुप्ता, शिव मंगल आदि मौजूद थे।