शाहजहाँपुर - आईरा सदस्यों ने धूमधाम से मनाई होली
शाहजहाँपुर 26 मार्च 2016. आईरा सदस्यों ने होली के अवसर पर अल्हागंज, मिर्जापुर, जलालाबाद, तिलहर आदि इलाकों में धूमधाम से होली खेली गयी और उत्सव का पूरा आनन्द उठाया गया।कार्यक्रम में सभी पत्रकारों ने जमकर डी.जे पर डांस किया और कार्यक्रम के अन्त में सभी नाश्ता में हलुआ
खिलाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खुलासा टीवी के पश्चिमी यू.पी प्रभारी एंव ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर एंव आईरा के तहसील अध्यक्ष अमित
बाजपेयी मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल शिव कृषि सेवा केन्द्र फर्रुखावाद रोड सरैया मिर्जापुर था। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुष्पेन्द्र सिंह, सुखवीर सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अनिल लोधी, विजय
शुक्ला, पवन पाठक, सिमर जीत सिंह, मोहित सिंह, करन मिश्रा, दिनेश राठौर, विजय नारायन मिश्रा, जुनिश
कुमार, जयनारायन मिश्र, नक्षत्र पाल कश्यप, सन्जू सिहं रघुवंशी, मुनिराज सिहं,
आलोक शर्मा, विपिन सिहं, सौरभ, सुवोध शर्मा, गोपाल परमार, सौरभ
परमार, अवनीश शर्मा, प्रमोद कुशवाहा अादि करीब 150 लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम
का आयोजन पत्रकार पुष्पेन्द्र सिंह परमार ने किया था।