कानपुर - पनकी में हुई लूट में लेडी डॉन सुषमा साथी नरेन्द्र के साथ गिरफ्तार
कानपुर 17 मार्च 2016 (महेश प्रताप सिंह). बीते दिनों पनकी में महिला का गला काट कर हुयी लूट का खुलासा करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर श्री शलभ माथुर के निर्देश पर क्षेत्राधिकार कल्याणपुर श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पनकी आशीष मिश्रा व अन्य को लेकर एक टीम का गठन किया गया था।
टीम ने पनकी स्वराज नगर में हुई लूट का खुलासा कर अभियुक्तगण सुषमा साजनी पत्नी राम नरेश राजपूत निवासी नुनाह, थाना फफूँद, जनपद औरैया एवं नरेन्द्र सिंह पीटर उर्फ गुडडन पुत्र स्व॰ इन्द्रपाल सिंह जिला मैनपुरी को जनपद औरैया से गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूटे गये सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किये गये हैं। शलभ माथुर ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि पकड़े गये अभियुक्त पहले से ही हार्डकोर क्रिमिनल हैं। इनके विरुद्ध पहले भी तमाम लूट, चोरी, हत्या आदि के अभियोग उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।
टीम ने पनकी स्वराज नगर में हुई लूट का खुलासा कर अभियुक्तगण सुषमा साजनी पत्नी राम नरेश राजपूत निवासी नुनाह, थाना फफूँद, जनपद औरैया एवं नरेन्द्र सिंह पीटर उर्फ गुडडन पुत्र स्व॰ इन्द्रपाल सिंह जिला मैनपुरी को जनपद औरैया से गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूटे गये सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किये गये हैं। शलभ माथुर ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि पकड़े गये अभियुक्त पहले से ही हार्डकोर क्रिमिनल हैं। इनके विरुद्ध पहले भी तमाम लूट, चोरी, हत्या आदि के अभियोग उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।