कानपुर - पनकी पड़ाव में हुई पचास हजार की लूट
कानपुर 20 मार्च 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के पनकी पड़ाव के पास गिट्टी मोरंग के ट्रांसपोर्टर से 50,000 की लूट हो गयी। मालिक सुरेश पटेल ने बताया कि वो वैगन-आर यूपी 78 सीक्यू 0661 गाड़ी से घर जा रहे थे। लगभग शाम 4:00 बजे एक काली रंग की स्विफ्ट जिसका न0 यूपी 78 बीडी 3099 था ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे उनकी गाडी का शीशा टूट गया और खिड़की क्षतिग्रस्त हो गयी। यही नहीं आरोपियों ने उनके 50,000 रुपये नगद भी लूट लिए।
श्री पटेल के अनुसार Swift गाड़ी में राहुल मिश्रा और एक अन्य व्यक्ति थे। राहुल मिश्रा भाटिया होटल पर ट्रांसपोर्ट कंपनी का मुनीम है जिससे सुरेश पटेल की पूर्व पहचान है। पुलिस इस मामले को पुराना लड़ाई-झगड़ा बता रही।
श्री पटेल के अनुसार Swift गाड़ी में राहुल मिश्रा और एक अन्य व्यक्ति थे। राहुल मिश्रा भाटिया होटल पर ट्रांसपोर्ट कंपनी का मुनीम है जिससे सुरेश पटेल की पूर्व पहचान है। पुलिस इस मामले को पुराना लड़ाई-झगड़ा बता रही।