कानपुर - पनकी रतनपुर में फिर हुई लाखों की चोरी
कानपुर 18 मार्च 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर इलाके में मकान नंबर 961/1550 में चोरों ने एक बंद मकान में लगे ताले काटकर लाखों की चोरी की और फरार हो गये। गृहस्वामी प्रदीप शुक्ला अपने कैन्सर का इलाज कराने के लिए मुम्बई टाटा अस्पताल गए हुए थे।
अज्ञात चोरों ने रात में मौका पाकर अलमारी और कमरे का ताला तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।