अल्हागंज - नैनन में श्याम समाय गयो पर झूम उठे दर्शक
अल्हागंज 18 अप्रैल 2016. रविवार की रात में कस्बे के देवस्थान वाराह पत्थर के मंदिर प्रांगण में दुर्गा जागरण के कार्यक्रम में नैनन में श्याम समाये गयो के गाने पर भक्ति में दर्शक जम कर झूमे। कार्यक्रम में ग्वालियर से आये मनोज शर्मा ने अपने भजनों से दर्शकों की काफी वाह वाही लूटी।
उन्होनें ने अपनी पहली प्रस्तुति में नैनन में श्याम समाये गयो भजन गाया तुरन्त दूसरी प्रस्तुति मुरलिया वाले रे बसुरिया वाले रे अब तो आजा के भक्तिमय संगीत पर दर्शक तालियां बजाते रहे, थिरकते रहे। इसी प्रकार बरेली से पधारे डी.के ने भावपूर्ण और अभिनय के साथ कई भक्ति मय गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में भगवान गणेश जी की झांकी एंव पूजन के बाद राक्षसों का मर्दन करती माता काली, ताड्व नृत्य करते भगवान शंकर, माखन चुराते भगवान कृष्ण साथ ही साथ बजरंगबली तथा शेर पर सवार माँ दुर्गा सहित कई एक सुंदर झांकियां निकाली गईं। जिन पर भक्तों ने फूलों की वर्षा की। पूर्व विधायक शरद वीर सिंह तथा नगर पंचायत चैयरमेन चन्द्रेश गुप्ता एवं अनिल गुप्ता की मौजूदगी में कार्यक्रम की महत्वता को और बढा दिया। कार्यक्रम की व्यवस्था में लालू आर्या, अजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, दीपक कोली, अंशू लाला, अभय मिश्रा, सुमित गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उन्होनें ने अपनी पहली प्रस्तुति में नैनन में श्याम समाये गयो भजन गाया तुरन्त दूसरी प्रस्तुति मुरलिया वाले रे बसुरिया वाले रे अब तो आजा के भक्तिमय संगीत पर दर्शक तालियां बजाते रहे, थिरकते रहे। इसी प्रकार बरेली से पधारे डी.के ने भावपूर्ण और अभिनय के साथ कई भक्ति मय गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में भगवान गणेश जी की झांकी एंव पूजन के बाद राक्षसों का मर्दन करती माता काली, ताड्व नृत्य करते भगवान शंकर, माखन चुराते भगवान कृष्ण साथ ही साथ बजरंगबली तथा शेर पर सवार माँ दुर्गा सहित कई एक सुंदर झांकियां निकाली गईं। जिन पर भक्तों ने फूलों की वर्षा की। पूर्व विधायक शरद वीर सिंह तथा नगर पंचायत चैयरमेन चन्द्रेश गुप्ता एवं अनिल गुप्ता की मौजूदगी में कार्यक्रम की महत्वता को और बढा दिया। कार्यक्रम की व्यवस्था में लालू आर्या, अजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, दीपक कोली, अंशू लाला, अभय मिश्रा, सुमित गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।