बलिया - 'पावना’ के लिए कलेक्ट्रेट में गरजी आशाएं
बलिया 15 अप्रैल 2016 (सुमित कुमार गुप्ता). सीएचसी नरही की आशा कार्यकत्रियों ने मंगलवार को जिला मंत्री अनिता राय के नेतृत्व में आठ माह के बकाया 'पावना' के भुगतान की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जिला आशा संघ की जिलाध्यक्ष पूनम पाण्डेय भी धरना स्थल पर पहुंच गयी।
मुख्य राजस्व अधिकारी ने दूरभाष पर मुख्य चिकित्साधिकारी से त्वरित भुगतान का निर्देश दिया। इस पर दो दिन के अंदर सभी भुगतान करने का आश्वासन देकर धरना स्थगित कराया गया। जिलाध्यक्ष पूनम पाण्डेय ने कहा कि यदि 17 अप्रैल तक भुगतान नहीं हुआ तो 18 अप्रैल से पुन: धरना होगा। सुशीला सिंह, तारा चौरसिया, गीता उपाध्याय, सविता पासवान, पुष्पा सिंह, रीना उपाध्याय, कंचन उपाध्याय, संगीता पासवान, विभा यादव, रेनू चौरसिया, ऊषा केशरी, गीता यादव, मीना वर्मा, गीता ओझा, अनिता केशरी, आशा यादव, इंदू पटेल, सविता वर्मा, अनिता ठाकुर, शोभा राय, सरिता, शबनम, सुमन, रीता, पुनम, पुष्पा, पिंकी, सरोज, जिंसा, मुन्नी, राबिया, मधु, साधना आदि मौजूद रहीं।