कानपुर - गंगा बैराज के कल्लू पुरवा गांव में लगी आग, सब जलकर हुआ खाक
कानपुर 12 अप्रैल 2016 (महेश प्रताप सिंह). गंगा बैराज पर बसा गाँव कल्लू पुरवा कल सुबह आग की चपेट में आ गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कल सुबह 7 से 8 बजे के करीब अचानक तेज लपटों में झुग्गी झोपड़ी धूँ धूँ कर जलने लगी। लोग अपना घर छोड़ भागने लगे। आग से लोगों की पूरी ग्रहस्थी अनाज, घर में रखे रुपये सब जल कर खाक हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बीच लोगों ने अपनी जान तो बचा ली लेकिन कुछ मवेशी और घर में रखा ग्रहस्थी का पूरा समान आग की चपेट में आ गया। जिसको बचाया नही जा सका। मौके पर दर्जनों दमकल की गाड़ियो ने पहुँच कर आग पर काबू पाया। दमकल को पानी की कमी होने पर गंगा बैराज का सहारा लिया गया। लोगों का कहना था कि हमें बस घर के बदले घर मिल जाए, हम लोग मेहनत करके फिर से घर बसा लेंगे।ऐसा ना होने पर सड़क जाम करेंगे। आग से पूरी ग्रहस्थी अनाज, घर में रखे रुपये सब जल कर खाक हो गया।