शाहजहाँपुर - सडक हादसे में युवक की मौत
शाहजहाँपुर 2 अप्रैल 2016 (सिमर जीत सिंह). तिलहर इलाके में सड़क पार करते वक्त हुये एक हादसे में ट्रक के नीचे आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहजहाँपुर-बरेली हाईवे पर तिलहर और कटरा के बीच सड़क पार करते हुऐ ट्रक के नीचे आने से गांव खिरिया निवासी अमित पुत्र छोटेलाल की दर्दनाक मौत हो गयी।
दोपहर करीब तीन बजे अमित हाईवे किनारे अपने खेत में पानी लगा रहा था तभी खाना खाने के लिए उसने इधर उधर न देखते हुए रोड पार करने का प्रयास किया कि अचानक दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक ने अमित को टक्कर मार दी। ट्रक के नीचे आ जाने से अमित की मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक व ड्राईवर को अपने कब्जे में ले लिया है।