कानपुर - केबल आपरेटर की कार का शीशा तोड़कर हुई टप्पेबाजी
कानपुर 7 अप्रैल 2016 (महेश प्रताप सिंह). थाना कोतवाली अंर्तगत जेड स्कायर के बाहर केबल आपरेटर सुरेन्द्र जायसवाल से हुयी 80,000 रूपए की टप्पेबाजी । केबल आपरेटर सुरेन्द्र जायसवाल मनोरंजन टैक्स जमा करने के लिए रुपये लेकर अपनी कार से जा रहे थे। जेड स्क्वायर के पास पहुंच कर मनोरंजन टैक्स इंसपेक्टर का इंतजार कर रहे थे। तभी पीछे से शातिरों ने कार के पीछे का शीशा तोड़कर 80, 000 रुपयों से भरा बैग उड़ा ले गए।
इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर एसपी पूर्वी सोमेन बर्मा , सीओ कोतवाली राजेंद्रधर द्विवेदी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने छानबीन शुरू किया तो सीसामऊ में खाली बैग पड़ा मिल गया। सीओ ने बताया कि शातिर टप्पेबाजो के खिलाफ मुकदमा लिखकर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर एसपी पूर्वी सोमेन बर्मा , सीओ कोतवाली राजेंद्रधर द्विवेदी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने छानबीन शुरू किया तो सीसामऊ में खाली बैग पड़ा मिल गया। सीओ ने बताया कि शातिर टप्पेबाजो के खिलाफ मुकदमा लिखकर आगे की कार्यवाही की जायेगी।