Breaking News

पाकिस्तान ने फिर दिया भारत को धोखा, कब सुधरेगा रवैया?

नई दिल्ली 09 अप्रैल 2016 (IMNB). पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को धोखा दिया है। पहले पठानकोट हमले की जांच के लिए जेआईटी बनाई, भारत भेजा और टीम पाकिस्तान पहुंचते ही भारत पर षडयंत्र का आरोप लगाने लगी। पाकिस्तान हमेशा से ऐसा करता आया है और इस बार भी उसने यही हरकत की है।
आतंक और आतंकियों के खिलाफ उसकी नीति हमेशा से ढुलमुल रही है। मसूद अजहर के खिलाफ जिस तरह से नरमी बरती जा रही है ये इस बात का सुबूत है। पाक अधिकृत कश्मीर में जिस तरह चीन की सैनिक आवाजाही बढ़ रही है और चीन ने जिस तरह मसूद अजहर के पक्ष में बयान दिए हैं उससे साफ है कि पाकिस्तान और चीन के बीच एक गठजोड़ विकसित हो रहा है जो आने वाले वक्त में भारत के लिए संभावित खतरा हो सकता है। अब ऐसे में भारत क्या रणनीति अपनाएगा? क्या पीएम मोदी की पाक नीति भारत को इन खतरों से बचा पाएगी? क्या पाकिस्तान का रवैया कभी सुधरेगा? और सबसे बड़ा सवाल तो ये कि क्या पाकिस्तान की इस हरकत को भारत की पीठ में खंजर भोंकना माना जाए?