कानपुर - बोरवेल में गिरी बच्ची की अस्पताल में हुई मौत
कानपुर 4 मार्च 2016 (महेश प्रताप सिंह). बोरवेल में गिरी बच्ची की हैलट अस्पताल में मौत हो गई। दस घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को निकाल तो लिया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। प्रशासन बोरवेल खुला छोड़ने वाले लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है।
बताते चलें कि सुबह डेढ़ साल की खुशी अचानक 25 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। बच्ची को बचाने के लिए प्रशासन के साथ सेना ने भी कमान संभाली। सेना के अथक प्रयास के बाद बच्ची को बाहर निकाल लिया गया। बच्ची को उपचार के लिए कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मल्टीस्टोरी की स्वायल टेस्टिंग के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने बोरवेल बनाया था और बिना भरे छोड़ दिया था।
बताते चलें कि सुबह डेढ़ साल की खुशी अचानक 25 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। बच्ची को बचाने के लिए प्रशासन के साथ सेना ने भी कमान संभाली। सेना के अथक प्रयास के बाद बच्ची को बाहर निकाल लिया गया। बच्ची को उपचार के लिए कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मल्टीस्टोरी की स्वायल टेस्टिंग के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने बोरवेल बनाया था और बिना भरे छोड़ दिया था।