सूखा प्रभावित इलाके में पंकजा मुंडे ने ली सेल्फी, अब विपक्ष के निशाने पर
नई दिल्ली, 18 अप्रेल 2016 (IMNB). बीजेपी नेता पंकजा मुंडे की
सेल्फी इन दिनों चर्चा में हैं। वे सूखा प्रभावित इलाके में दौरा करने के
लिए गईं तो वहां सेल्फी ली। ये सेल्फी इंटरनेट और मीडिया की सुर्खियों में
है। अब इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा है कि बीजेपी
एक सेल्फी पार्टी है, इस सेल्फी से पता चलता है कि सूखे का मजाक बनाया गया
है।
शिवसेना ने भी इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। शिवसेना की ओर से
जारी बयान में कहा गया है कि एक मंत्री वहां गईं और सेल्फी ली, ये बेहद
दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पूरे मामले पर पंकजा ने भी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं तालाब में पानी देखकर काफी खुश थी, इसीलिए मैंने वहां कुछ तस्वीरें लीं, यह दिखाने के लिए कि यहां काम हुआ है।