कश्मीर : शोपियां में मुठभेड़, सेना ने ढेर किए हिजबुल के 2 आतंकवादी
श्रीनगर 07 अप्रैल 2016 (IMNB). जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन आतंकवादियों को शोपियां जिले के वीहिल गांव में मार गिराया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘इन आतंकवादियों की पहचान वसीम मल्ला और नासिर पंडित के रूप में की गई है।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘नासिर एक पूर्व पुलिस हवलदार था, जो अपनी राइफल के साथ फरार हो गया था। वह बाद में उसने आतंकवादी संगठन से जुड़ गया। वह पुलवामा जिले के करीमबद गांव का है। ’’ उन्होंने कहा कि इस अभियान में राष्ट्रीय राइफल्स की आतंकवाद रोधी इकाई, राज्य पुलिस की विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीपीआरएफ) के जवानों ने हिस्सा लिया।