जालौन में खुलेआम बिक रहे हैं प्री एक्टिवेटेड सिम
जालौन 20 April 2016 (महेश दीक्षित). कुठौंद में इन दिनों खुलेआम बिना ID प्रूफ और फोटो लिए कई कम्पनियों के प्री एक्टिवेटेड सिम बिक रहे हैं। कुछ समय पहले अभियान चला कर जाँच की गयी थी तो कुछ लोगों ने अपना कारोबार बंद कर दिया था। परन्तु कुछ लोग अभी भी अपना कारोबार चला रहे हैं।
जनता की मांग है की इनकी जाँच करके कार्यवाही की जाये जिससे की अपराधी लोग फर्जी सिम प्रयोग करके अपराध न कर सके।