बहादुरी - नो एंट्री में घुसे ट्रक को दरोगा ने दौड़कर पकड़ा
कानपुर 5 अप्रैल 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नो एंट्री में घुसे ट्रक को पनकी चौकी प्रभारी उमेश सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए डेढ किलोमीटर दूर तक दौड़ाकर पकड़ा। आज सुबह मंदिर चौकी के पास नो एंट्री में घुसे ट्रक नंबर UP 93 T4552 को जब उमेश सिंह ने रोकने की कोशिश की तो चालक अमर सिंह S/O राम आधार निवासी भोगनीपुर कानपुर देहात ने ट्रक की रफ्तार और बढा दी।
आनन फानन में चौकी इंचार्ज ने अकेले ही अपनी मोटर साईकिल से ट्रक का पीछा किया और रोकने की कोशिश की । दरोगा द्वारा ट्रक की खिड़की पकड़ लेने के बावजूद चालक ने ट्रक नहीं रोका पर कुछ दूरी के बाद भीड़ इकठ्ठी होने पर उसे ट्रक रोकना पडा, जिसमें उमेश सिंह को मामूली चोटें भी आई। आज मंगलवार का दिन होने के कारण मंदिर के पास भारी भीड़ होती है,जिससे कोई भी अप्रिय दुर्घटना हो सकती थी परन्तु पनकी चौकी इंचार्ज उमेश सिंह की बहादुरी के कारण दुर्घटना टल गयी। पुलिस ने ट्रक व चालक को थाने भेज दिया। पनकी थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि शान्ति भंग करने के आरोप में ट्रक को सीज कर धारा 151 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
आनन फानन में चौकी इंचार्ज ने अकेले ही अपनी मोटर साईकिल से ट्रक का पीछा किया और रोकने की कोशिश की । दरोगा द्वारा ट्रक की खिड़की पकड़ लेने के बावजूद चालक ने ट्रक नहीं रोका पर कुछ दूरी के बाद भीड़ इकठ्ठी होने पर उसे ट्रक रोकना पडा, जिसमें उमेश सिंह को मामूली चोटें भी आई। आज मंगलवार का दिन होने के कारण मंदिर के पास भारी भीड़ होती है,जिससे कोई भी अप्रिय दुर्घटना हो सकती थी परन्तु पनकी चौकी इंचार्ज उमेश सिंह की बहादुरी के कारण दुर्घटना टल गयी। पुलिस ने ट्रक व चालक को थाने भेज दिया। पनकी थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि शान्ति भंग करने के आरोप में ट्रक को सीज कर धारा 151 के तहत कार्यवाही की जा रही है।