अगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में दी गई थी 125 करोड़ की घूस
नई दिल्ली, 26 अप्रैल 2016 (IMNB). बेहद विवादित रहे अगस्टा
वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे के मामले में इटली की एक अदालत ने मान लिया है
कि इस सौदेबाजी में करीब 125 करोड़ की घूस दी गई थी। अदालत ने अगस्टा
वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर कंपनी के मालिक उर्सी और कंपनी फिनमेक्कनिका को घूस
देने का दोषी करार दिया है।
उर्सी को साढे 4 साल की सजा भी सुनाई गई है।
आपको बता दें कि अगस्टा वेस्टलैंड कंपनी ने भारत से 3600 करोड़ में 12
वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों का सौदा किया था।