बलिया - कार ट्रक की टक्कर में दो युवकों कि दर्दनाक मौत
बलिया 6 अप्रैल 2016 (सुमित कुमार गुप्ता). फेफना बलिया मार्ग पर मंगलवार कि रात कार ट्रक कि टक्कर में दो युवकों कि दर्दनाक मौत हो गयी व एक बुरी तरह घायल हो गया। घायल का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रसडा कोतवाली क्षेत्र के चार दोस्त अपनी दहेज में मिली नई कार से एक दोस्त को राजधानी ट्रेन में बैठा कर वापस रसडा आ रहे थे तभी फेफना थाना क्षेत्र में रिलायंस पम्प के समीप कार और ट्रक कि टक्कर हो गयी। कार में फंसे दोस्त ने दोनों को निकाला और सदर अस्पताल ले गया जहां उपचार के दौरान दोनों दोस्तों को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मरने वालों के नाम रोशन सिंह उम्र 23 वर्ष पुत्र राजेश सिंह निवासी कैथी अंशू सोनी उम्र 22 वर्ष पुत्र अनिल सोनी निवासी पिली कोठी रसडा हैं। वहीं वेद प्रकाश उम्र 21 वर्ष पुत्र रमेश सिंह निवासी पानी टंकी रसडा का उपचार चल रहा है